
शक्तिनगर।एनसीएल के दुधीचुआ क्षेत्र की संगिनी महिला समिति ने सोमवार को दुधीचुआ क्षेत्र के वार्ड नंबर-13 की बैगा बस्ती स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के 39 बच्चों को जूते एवं मोजे वितरित किए। इस अवसर पर संगिनी महिला समिति दुधीचुआ की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ साथ रोज स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित किया और कहा कि बच्चों की जरूरतों के मद्देनजर संगिनी महिला समिति हर संभव सहयोग करने कि कोशिश करेगी। विद्यालय परिवार ने समिति को इस नेक काम के लिए आभार व्यक्त किया l
इस अवसर पर संगिनी महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती किरन कुमार व अन्य सदस्याएं श्रीमती बुबु सरकार, श्रीमती प्रतिमा सिंह, श्रीमती छंदा लाहा, श्रीमती प्रतिभाश्री, श्रीमती मंजू सिंह एवं श्रीमती प्रीति सिंह उपास्थित रहीं।
संगिनी महिला समिति, क्षेत्र के आस-पास के बच्चों को बेहतर सुविधाएं देने के उद्देश्य से लगातार कल्याणकारी गतिविधियां करती रहती हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal