पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर ब्लॉक के फ्लोराईड प्रभावित ग्राम पंचायत गंभीरपुर पंचायत भवन पर शुक्रवार को स्वम सहायता समूह नारी शक्ति संघ की महिलाओ द्वारा निर्मित 206 पात्र गृहस्थी और 83 परिवारों को अंत्योदय लाभार्थी के तहद फ्लोराईड कीट का वितरण किया गया। इसासे गांव के लोगो को फ्लोराईड युक्त पानी से मुक्ति मिलेगी।वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय ने कहा कि इस गांव में अधिकतर लोगों में फ्लोरोसिस की शिकायत है। और लोग पिछले एक दशक से फ्लोराईड युक्त पानी पी रहे है।

ऐसे में महिलाओ की समूह द्वारा निर्मित कीट जो 6 वर्षो तक खराब नही होगा।फ्लोराईड युक्त पानी से मुक्ति मिलेगा।बताया कि यह किट सस्ता होने के साथ खुद के मरमत योग्य है। कहा कि फ्लोराईड ऐसा जहरीला तत्व है जो हमारे हड्डियों के कैल्शियम को खत्म कर हड्डियों को टेड़ा बना देता है।आह्वान किया कि लोग फ्लोराईड से बचने के लिए फ्लोराईड कीट का पानी पिये और भोजन में आंवला ,मेथी भोजन में शामिल करें और कैल्शियम की गोली भी खाए जो सरकारी अस्पताल में मुफ्त में उपलब्ध है। मौके पर ग्राम प्रधान छोटकी देवी,अवर अभियंता राम जी सिंह, , विशकुमासर चमेली अमर नाथ, आदि उपस्थित रहे।
फ़ोटो म्योरपुर ब्लॉक के गंभीरपुर पंचायत भवन पर महिलाओ को फ्लोराईड कीट का वितरण करते खण्ड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal