समर जायसवाल

दुद्धी – तकरीबन दो वर्ष पूर्व अपने घर से गायब हुआ एक मंदबुद्धि युवक भटकते भटकते दुद्धी आ पहुँचा । युवक के दुद्धी पहुँचने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। दुद्धी पुलिस ने
आज दिन बृहस्पतिवार को मंदबुद्धि युवक के परिजनों का पता लगाकर कर सौप दिया ।

एस आई लालबहादुर ने बताया कि युवक नागेंद्र सिंह पुत्र विनोद राय निवासी गांव पटना थाना रामानुज नगर जनपद सूरज पुर छत्तीसगढ़ से भटकते हुए दुद्धी आ पहुँचा था स्थानीय लोगों की सूचना पर आज नागेंद्र सिंह के भाई अजय सिंह को उनके सरपंच के मौजूदगी में सकुशल दुद्धी पुलिस के द्वारा सुपुर्द किया गया।सरपंच तथा नागेंद्र सिंह के परिजनों के द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के कार्य की सराहना की गयी।तथा दुद्धी पुलिस का भी आभार व्यक्त किया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal