सोनभद्र।केंद्र व प्रदेश की सरकार भले की किसानों को आगे बढ़ने के लिए तमाम प्रयास कर रही हो लेकिन उनके अधिकारी सरकारों के मंसूबे पर पानी फेरने का काम कर रहे है।ताजा मामला जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी का है,जहाँ बीना किसी नोटिस जारी किए एक किसान को 20 लाख रुपये के जमीन के मामले में स्टाम्प चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर तहसील में रखा गया है,देर शाम तक कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नही था।

ये कोई पेशेवर अपराधी,दबंग या माफिया बदमाश नही है,बल्कि एक किसान है जिनको जमीन खरीदने की सजा मिल रही है।इनके ऊपर आरोप है कि इन्होंने जमीन बैनामा में स्टाम्प की चोरी किया है।लेकिन इनको विभाग द्वारा कोई जानाकरी नही दिया गया है।आज संग्रह अमीन व नायब तहसील द्वारा बीना किसी नोटिस के तहसील में लाकर बन्द कर दिया गया।इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अधिकारी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए मामले को घुमाने की कोशिश कर रहे है।वही तहसील कारागार में बंद किसान श्रीनाथ पुत्र विफ़न निवासी बल्ली मारकुंडी थाना चोपन ने बताया कि उनको 20 लाख रुपये के स्टाम्प चोरी के मामले में गिरफ्तार कर लाया गया है,लेकिन इस बात की सूचना किसी भी नोटिस के माध्यम से नही दी गयी थी।

एक किसान को बिना किसी नोटिस तहसील कारागार में बंद करने के काफी देर बाद सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान ने बताया कि वसूली संग्रह के वसूली के लिए संग्रह अमीनो व नायाब तहसीलदार के द्वारा विशेष अभियान के तहत वशूली की कार्यवाई की जा रही है।जिसमे कुछ बकायेदारों के पैसे कलेक्शन कराए जा रहे है।इसी क्रम में वशूली हुई होगी।कुछ लोगो को गिरफ्तारी का वारंट भी जारी करने के बाद गिरफ्तार भी किया जाता है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal