समर जायसवाल –

विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह ग्राम पंचायत में बीती रात्रि दावत ए वलीमा के दौरान दूल्हे का हार्ट अटैक हो जाने के कारण अचानक मौत हो जाने से जहां खुशी गम में बदल गई वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैयाडीह निवासी नसीम सिद्दीकी अपने छोटे पुत्र रब्बानी सिद्दीकी का निकाह बीते 19 नवंबर को बिहार राज्य के पटना शहर में किए थे निकाह करके वापस आने के पश्चात बीती रात्रि को गांव, समाज के लोगों के लिए दावत ए वलीमा का कार्यक्रम बैंक रोड में स्थित अपने पैतृक आवास पर रखा था दावत में शरीक हुए गांव व रिश्तेदार ,संपर्क के लोग दावत कर ही रहे थे की देर रात दावते वलीमा समाप्त होने के बाद उक्त घटना घट गई घटना के बावत दूल्हे के अब्बा नसीम सिद्दीकी ने बताया कि रात्रि को दावत ए वलीमा समाप्त होने के बाद घर के सारे रिश्तेदार व संपर्क के लोग आराम फरमा ही रहे थे की मेरा छोटा पुत्र रब्बानी सिद्धकी अपनी नई नवेली दुल्हन के रूम में पहुंचने के कुछ ही देर के बाद ही अचानक बिस्तर पर गिरकर छटपटाने लगा दुल्हन के द्वारा शोर मचाने पर हम घर के परिजन मौके पर पहुंच कर अपने पुत्र को उठाया आनन-फानन में दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर जा ही रहा था कि उसका इंतकाल हो गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्दी के डॉक्टर शाह आलम ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो गई थी जो प्रारंभिक लक्षण दिख रहे थे वह हार्ड अटैक की ओर इशारा कर रहे थे जिससे खुशी मातम में तब्दील हो गई आज सुबह ऐसी अनहोनी घटना सुनकर रात्रि को दावत ए वलीमा में शामिल हुए लोग जब सुने तो मृतक रब्बानी सिद्दीकी की घर की ओर उमड़ पड़े जितने लोग उतनी बात हो रही थी इतना मिलनसार व शरीफ लड़के की मौत पर लोग गमजदा दिख रहे थे वही घर के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था लोग यह समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर ऐसी क्या हो गया कि क्षणभर में दूल्हे की मौत हो गई यह बात चर्चा का विषय पूरे इलाके में बना रहा कि ऐसी अनहोनी घटना इलाके में पहली बार हुई है कि दूल्हा रात्रि को दावत ए वलीमा में लोगों का वेलकम कर रहा हो और सुबह उसके इंतकाल की खबर मिल रही हो सुबह जिसने भी सुना कि दूल्हे का इंतकाल हो गया तो बरबस किसी को इतबार नहीं हो रहा था कि ऐसा हुआ होगा
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal