बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
महामहिम का आगमन 29 नवम्बर को कार्यक्रम के सम्पूर्ण रुप रेखा को किया गया मुर्त रुप -सेवा कुन्ज आश्रम
बभनी :-सेवा समर्पण संस्थान सम्बध अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम की बैठक सेवाकुन्ज आश्रम कारीडांड चपकी बभनी मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये सेवा समर्पण संस्थान प्रदेश कार्य समिति सदस्य व कार्यक्रम संयोजक विमल सिंह ने बताया कि महान स्वतंन्त्रता संग्राम सेनानी भगवान बिरसा मुन्डा की 145वीं जयन्ती वर्ष पर अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम पुरे प्रदेश मे 15नवम्बर से 30नवम्बर तक बिभिन्न बडे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है ।
उसी क्रम मे सेवा कुन्ज आश्रम कारीडांड चपकी ,बभनी सोनभद्र ने भी 29नवम्बर शुक्रवार को बनवासी समागम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे भारत के प्रथम नागरिक महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी मुख्य अतिथि के रुप मे रहेगे।महामहिम के साथ उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल श्रीमति आन्नदी बेन पटेल व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम मे सम्पुर्ण जिले के 610गांवो से कुल एक लाख (1,000.00)प्रवासी बन्धु भगिनी प्रतिभाग करंगे।जिसके निमित्त 21 नवम्बर से 24नवम्बर तक सम्पूर्ण कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये 3500 स्वय सेवक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देकर तैयार किया जायेगा। जो पुरे कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये अहम भुमिका मे होंगे।
इसी प्रकार 25-26नवम्बर को प्रान्तीय खेल कुद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमे पुरे प्रदेश से पांच सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। तथा 27 व 28नवम्बर को प्रान्तीय कार्यकर्ता सम्मेलन भी आयोजित की जायेगी ।इसमे पुर प्रदेश से 1000 पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
तत्पश्चात 29 नवम्बर का सम्पूर्ण बनवासी समागम मे कुल एक लाख संख्या उपस्थित रहेगी। उपरोक्त सभी कार्यक्रम को सम्पन्न कराने मे जिला प्रसाशन द्वारा कुछ जिम्मेदारी ली गयी है। जिसमे चार हेलीपैड,बैरिकेटिंग,मच तथा यातायात की व्यवस्था सम्मलित है।
एन टी पी सी रिहन्द नगर द्वारा लोकार्पण तथा बनवासी समागम हेतु फिल्ड आदि तैयार की जा रही है। जिले के सभी गैस एजेन्सीयो द्धारा ईंधन की ब्यवस्था सहयोग के रुप मे की जा रही है। इसी प्रकार से सुरक्षा व पार्किंग की व्यवस्था पुलिस सोनभद्र द्वारा किया जा रहा है। प्रान्तीय खेलकुद व्यवस्था की जिम्मेदारी एन सी एल व अल्ट्राटेक के द्वारा की गयी है।इसके अतिरिक्त सम्पुर्ण कार्यक्रम कार्यकर्ता प्रशिक्षण कार्यकर्ता सम्मेलन बनवासी समागम मे आने वाली एक लाख की संख्या पर होने वाले सम्पूर्ण ब्यय के लिये कार्यक्रम प्रबन्ध कार्यकारिणी के सदस्य विरेन्द्र नारायण शुक्ल संरक्षक सेवा समर्पण संस्थान के मार्ग दर्शन मे डोर टू डोर ” सम्पर्क के माध्यम से ग्रामिण क्षेत्र, नगरीय क्षेत्र अौद्यौगिक प्रतिष्ठानो मे टोली बनाकर सम्पर्क कर रहे है। यह सम्पुर्ण आयोजन जन सहयोग से होने वाला है। श्री सिंह ने जानकारी देते हुये महामहिम के क्षण प्रतिक्षण कार्यक्रम की रुप रेखा मिडिया के समक्ष रखा ।
कार्यक्रम का समय 12बजे से 12.15 बजे तक हेली पैड पर स्वागत आयोजन समिति द्वारा ,
12.15से 12.30बजे तक लोकार्पण कार्यक्रम व आश्रम के छात्र छात्राअो को आशिर्वाद कार्यक्रम ।
12.30से 1.00 बजे तक बनवांसी समागम जिसमे मंन्चागमन अतिथि गण कुल संख्या आठ,राष्ट्रगान दीप प्रज्वलन ,व स्वागत ।
समर्पण स्मारिका व स्वर्गीय भास्कर राव जीवनी का विमोचन अध्यक्ष अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम द्वारा वृत कथन व स्वागत,तत्पश्चात
महामहिम द्वारा जन समुदाय को उदबोघन व मार्ग दर्शन 1.00 बजे से 2.00बजे तक भोजन व बिश्राम ।
बैठक मे सेवा समर्पण संस्थान के प्रदेश संगठन मन्त्री मनीराम पाल ,सह संगठन मन्त्री आनंन्द जी, जिला संरक्षक विरेन्द्र नारायण शुक्ल,जिला कार्य कारिणी सदस्य आलोक कुमार चतुर्वेदी, हरीश जी ,प्रवीण शुक्ला ,जिला प्रचारक अोम प्रकाश,सह विभाग कार्यवाह दीप नारायण सिंह,केन्द्र व्यवस्थापक कृष्ण गोपाल ,संगठन मन्त्री शिव प्रसाद क्षेत्रीय मन्त्री सुर्यदेव सिंह गोंड,जिला मन्त्री अजीत कुमार ,दुधनाथ कुशवाहा समेत अनेको कार्यकर्ता मौजुद रहे।