घोरावल(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के वर कन्हरा गांव मे रविवार की सुबह तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई। वर कन्हरा निवासी गुलजार अहमद(30) पुत्र जलालु तालाब में नहाने गया। तालाब में पानी अधिक था जिसमें उसका वश नहीं चला और वह डूबने लगा। उसे डूबता देख कर वहां पर मौजूद शाकिर (50) भी तालाब में कूद गए। शाकिर भी डूबने लगे। शोर शराबा मदद की पुकार सुनकर लोग तालाब की ओर दौड़े और शाकिर को बाहर निकाल लिए। उसके बाद ग्रामीणों ने गुलजार को भी बाहर निकाला लेकिन वह दोनो होश में नहीं थे। गुलजार और शाकिर को लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया शाकिर को होश आ गया। उसकी जान बच गई। लेकिन चिकित्सकों ने गुलजार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पर सरकारी अस्पताल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
गांव में चर्चा रही कि शिकारियों द्वारा सुबह के वक्त साइबेरियन पक्षी का शिकार किया गया। पक्षी तालाब में गिर पड़ा जिसे निकालने के लिए गुलजार तालाब में उतर गया था। मामला साइबेरियन पक्षी के मारे जाने का था जिसका भय भी संबंधित लोगों को सताने लगा। साइबेरियन पक्षी विदेशी पक्षी होता है जो प्रवास पर इन क्षेत्रों में आते हैं। विदेशी मेहमान के साथ इस प्रकार की हरकत कानूनी कार्यवाही के तहत होती है इस डर से मृतक का पोस्टमार्टम कराने में लोगों ने आनाकानी भी की। साइबेरियन पक्षी के किए गए शिकार के मामले में पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की।
एसआई बजरंगबली चौबे ने बताया कि पानी में डूबने से मौत की सूचना मिली है जिस मामले में पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए शव को कब्जे में लिया गया। यदि साइबेरियन पक्षी के शिकार किए जाने का मामला है तो यह जांच का विषय है। जांच कर कार्यवाही अवश्य की जाएगी।