सोनभद्र।युवा कल्याण एंव प्रांतीय रक्षक दल विभाग उ0 प्र0 सरकार द्वारा संचालित संगठन युवक मंगल दल द्वारा विंढमगंज क्षेत्र के लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का पंचायत भवन बुटवेढवा में कैंप लगाकर पात्र लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड बनाया गया।

दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे संगठन युवक मंगल दल के जिलाध्यक्ष व हम सबके पथ प्रदर्शक सौरभ कांत पति तिवारी के नेतृत्व में पूरे जनपद भर में सरकार की योजना को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि इस योजना के पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ तभी मिल पाएगा

जब उनके पास गोल्डन कार्ड होगा इसके लिए पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए कैंप लगाया गया है।कार्ड लाभार्थियों को मुखिया एवं परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड,राशन कार्ड,आयुष्मान भारत के अंतर्गत वितरित किए गए कार्ड या पत्र,परिवार के सभी सदस्यों को साथ लाना अनिवार्य है।सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले लाभार्थियों का ही गोल्डन कार्ड बन पायेगा।और कहा कि हमारा संगठन प्रयासरत है कि आशा एवं आंगनवाडी का सहयोग प्राप्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलवाया जा सके परन्तु स्वास्थ्य विभाग से जुड़े आशा एनम एंव आंगनवाड़ी द्वारा सहयोग न किये जाने से कैम्प लगवाने में काफी कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने ऐसे लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की भी मांग की है।वहीं विंढमगंज न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र ऐसे बहुत पात्र व्यक्ति हैं जिनका सूची में नाम नहीं है जिससे उनको इलाज कराने में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का यह भी कहना है कि पूर्व में जो भी सूची बनी उसके बारे में लोगों को पता ही नहीं है,यह भी कहा जाता है की पूर्व प्रधानों के इशारे पर सूची बनी थी।बहुत ऐसे मोहल्ले हैं जिस मोहल्ले में एक भी पात्र व्यक्तियों का सूची में नाम नहीं है वही जो पीड़ित व्यक्ति है वह इलाज के अभाव में दर-दर भटक रहे हैं ऐसे में शासन को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए जिससे इलाज के अभाव में भटक रहे अत्यंत गरीब व असहाय व्यक्तियों के इलाज की व्यवस्था हो सके।ग्राम प्रधान पवन कुमार रजक,जिदन लाल समेत युवक मंगल दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार की पहल का लाभ जरूरतमन्दों को मिल रहा है और जनपद के लोकप्रिय जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी इस अभियान में तेजी लाने के लिए सराहनीय प्रयास किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक गरीब लाभार्थियों को इस योजना का लाभ मिल सके।और कहा कि हमारा यह उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाया जाये।उक्त अवसर पर बृज किशोर सिंह,सलीम अंसारी,मुन्ना हलवाई,पप्पू मद्देशिया,नंदकिशोर गुप्ता,सुरेन्द्र कुमार,संजय कुमार,संजय भारती,ऐनुल सिद्दिकी, निशांत कुमार,विजय आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal