(रामजियावन गुप्ता)
— सरकार के नीतियों के कारण एनटीपीसी का नीजि कारण के बिरोध में मुखर होते श्रमिक संगठन
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी कर्मचारी संगठन (इंटक) ने एनटीपीसी महारत्ना कम्पनी को निजीकरण का विरोध करते हुए आगामी शुक्रवार को सायँ 6 बजे गेट मीटिंग और फिर कैंडल मार्च निकाल कर सरकार की गलत नीतियों का विरोध करेंगे। इंटक के महामंत्री राम कुमार मिश्रा ने बताया कि एनटीपीसी को हमने अपना परिवार समझकर इसे खून पसीने से सींचा हैं इतना ही नही एनटीपीसी को लाखों कर्मचारियों , अधिकारियों ने इसे इस मुकाम पर इसलिए नही ऊचां और इतना बड़ा किया है कि एक झटके में सरकार इतनी बड़ी संस्था को नीजि हाथों में सौप दें। इसका निजीकरण किसी कीमत पर हम एनटीपीसी के लोग नही करने देंगे। निजीकरण होने से कर्मचारियों व कम्पनी दोनो का नुकसान हैं।श्री मिश्रा ने बताया कि अभी तो शांति प्रिय ढंग से कैंडल मार्च , जुलूस, धरना , प्रदर्शन आदि के माध्यम से सरकार के ध्यान को आकृष्ट कराया जा रहा है अगर जरूरत पड़ी तो इसके लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन की रूप रेखा बनाई जाएगी लेकिन किसी भी कीमत पर एनटीपीसी का नीजि करण होने नहीं दिया जाएगा।