
सोनभद्र ।जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम व उनकी टीम मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह की जो तैयारियॉ की है, वह कबिले तारीफ है, सरकारी सेवाओं या जनप्रतिनिधि के दायित्व निर्वहन के दौरान कन्या-दान का अवसर पाना सौभाग्य की बात है।गरीबों की बेटियों की सरकारी खर्चे पर शादी कराने का मा0 मुख्यमत्री जी का कार्य ऐतिहासिक कार्य है। मा0 मुख्यमंत्री जी के प्रेरण से लगभग 300 जोडो की शादी के नव-दम्पत्तियों के खुषहाली की जिदंगी और तरक्की की कामना की जाती है।

उक्त उदगार अध्यक्ष जिला पंचाय अमरेश सिंह पटेल, सासंद पकौडी लाल कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनरायण पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेष चौबे, आदि ने संयुक्त रूप से कृषि उत्पादन मण्डी समिति राबर्ट्सगंज परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकारी खर्चे पर आयोजित शादी समारोह के अवसर पर व्यक्त किया।, उन्होने कहॉ कि प्रदेष सरकार गरीब/पात्र व्यक्तियों के बेटियों की शादी सरकार अपने खर्चें पर करा रही है। उन्होंने ने कहॉ कि 289 जोड़ों की शादी सरकारी खर्चें पर करना सराहनी कार्य है। उन्होंने जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह के साथ ही शादी समारोह की व्यवस्थाओं से जुडे अधिकारियों व कर्मचारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि जिले में कोई भी पात्र बेटी सरकारी खर्चे पर किये जाने वाली शादी से वंचित न रहे।मा0 जनप्रतिनिधियों ने कहॉ कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के साथ ही जिले के विकास के लिए केन्द्र सरकार व प्रदेष सरकार प्रयासरत हैं और जिला भी निरन्तर विकास की ओर अग्रसर है। वास्तव में सोनभद्र जिला गुप्त काशी है।

289 जोड़ों की शादी एक साथ सामूहिक विवाह के रूप में कराना एक बड़ी उपलब्धी है। पूर्व जन्मों के पूण्य के तहत सामूहिक विवाह कराने का मौका मिला है और सभी सहयोगी गरीब पात्रों के बेटियां कन्यादान के पात्र हैं। कन्यादान एक पूण्य दान है। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि सभी लोगों को संकल्प लेना चाहिए कि वे दहेज रहित शादी करेंगें। रूढि़वादी परम्परा को तोड़कर दहेज की कुरीति को मिटायेंगें। इस मौके पर अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सासंद पकौडी लाल कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनरायण पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेष चौबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0 सिंह, आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वैदिक रीति-रिवाज से 284 हिन्दू समाज की कन्याओं का कन्यादान कराने के साथ ही 05 मुस्लिम समाज की बेटियों का इस्लामी रीति-रिवाज से निकाह करावाया। इस अवसर पर सभी नव-दम्पत्तियों के सुखमय जीवन, उज्जवल भविष्य व सुख समृद्धि की ईष्वर से कामना करते हुए खुले मन से दुआयें दी। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 51-51 हजार रूपये प्रति जोडे सरकार की तरफ से खर्च किये जा रहे जिसमें 35-35 हजार की रकम कन्या के खाते मे भेजी जा रही है और प्रति जोडे 10-10 रूपये के घर-गृहस्थी के समान तथा 06-06 हजार रूपये प्रति जोडे शादी समारोह पर खर्च किये जा रहे है। उन्होने बताया कि 289 जोडो पर सरकार ने 01 करोड़ 47 लाख 39 हजार रूपये व्यय करते हुए 289 नव-दम्पत्तियों के घर बसाने का काम प्रदेष सरकार ने किया है। अब तक जिले में इस योजना के तहत लगभग 02 हजार गरीब परिवार की बेटियों की शादी सरकारी खर्चे पर करायी गयी है, और गरीब बेटियों की शादी कराने के लिए चिन्हाकन कार्य भी नियमित रूप से जारी है। इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, सासंद पकौडी लाल कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री सत्यनरायण पटेल, मा0 विधायक सदर भूपेष चौबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर आदि ने सरकार की नीतियों व योजनाओं पर विस्तार से प्रकाष डालते हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की तारीफ की। मुख्य विकास अधिकारी ने शादी समारोह में उपस्थित होकर कन्यादान करने वाले मा0 जनप्रतिनिधियों के प्रति अभार व्यक्त किया। इस मौके पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अमरेश सिंह पटेल, सासंद पकौडी लाल कोल, जिलाध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, जिलाध्यक्ष अपना दल सत्यनरायण पटेल, विधायक सदर भूपेष चौबे, जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम, पुलिस अधीक्षक आषीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, उपजिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0 तिवारी, डी0पी0आरो आर0के0 भारती, सहायक निबंधक सहकारी समितियां टीएन सिंह, मोहन कुषवाहा, अनूप तिवारी, श्रीमती मीनू चौबे, श्रीमती मंजू गिरि, पुष्पा सिंह, संगीता सिंह, रूबी गुप्ता सहित गणमान्य जन व भारी सख्या में वर-वधु पक्ष के घराती- बराती गण मौजूद रहें। –
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					