डीजीपी ओ.पी सिंह ने सभी समुदाय के लोगो को दिया धन्यवाद थानाध्यक्ष पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र की अध्यक्षता में शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई जिसमें थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों से आये सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे। थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने कहा कि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर प्रसाशन एक दम सतर्क थी गांव,शहर,महानगर के सभी समुदाय के लोगो ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को स्वीकार किया इसके लिए हमारे डी.जी.पी ओ.पी.सिंह ने सभी समुदाय के लोगों को शुभकामना दी है और उनका आभार ब्यक्त किया है
उन्होंने कहा कि डी.जी.पी महोदय ने प्रत्येक थाने को निर्देशित किया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्र से आए संभ्रांत लोगों को थाने परिसर में बुला कर शान्ति समिति(पीस कमेटी) के माध्यम से उनका आभार व्यक्त करें तथा उनको जलपान अवश्य कराये माननीय डीजीपी महोदय के आदेश आज शांति समिति का बैठक किया गया है उन्होंने कहा पुलिस की सहायता करने के लिए सभी समुदाय के लोगों को पुलिस धन्यवाद करती है कहा कि पुलिस आपकी मित्र है पुलिस से नहीं घबराना चाहिए जो भी बात है
सीधा थाना परिसर में आकर अपनी बात रखनी चाहिए कहा कि म्योरपुर की क्षेत्र की जनता मुझसे बेझिझक 24 घंटे कभी भी मिल सकती है मेरे द्वारा अपने थाना क्षेत्र के लोगों का हरसंभव मदद किया जाएगा इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मान सिंह गोड़, ग्राम प्रधान लालता प्रसाद जायसवाल,
पूर्व जिलामंत्री भा.ज.मु.यो.गणेश जायसवाल,प्रवीण कुमार,ग्राम प्रधान बुद्धिंनरायन यादव,प्रेम चन्द यादव,जगपत यादव,राम सुधार,ब्रमदेव,राम लखन,रामदयाल,सोहबत गोड़,राम देव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मिथलेश जायसवाल,सरफुद्दीन सिद्धिक्की, मानबाहादुर,लाल बाबू,श्याम चरण तिवारी,सहित तमाम ग्रामीण व ग्राम प्रधान मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal