सिंचाई कूप निर्माण व हैंडपंप रिबोर में पैसा वसूली का ग्रामीणों ने लगाया आरोप, किया प्रर्दशन

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र।बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बजिया(करकच्छी) में ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया।उनका आरोप है कि राम खेलावन पुत्र स्व.राम प्रसाद के जमीन में सन् 2015 -16 से शुरू कराया गया था लेकिन अबतक पूरा नहीं किया जा सका और ग्राम प्रधान लक्षमनिया देवी का कहना है कि जितना पैसा दिए हो उतना काम हुआ है और अब 5000/- रुपए और दोगे तो काम होगा अन्यथा काम नहीं कराया जाएगा।इसके उपरांत ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हम गरीब ग्रामीणों से हैंडपंप रिबोर हेतु पर प्रधान पुत्र रामचंर के द्वारा पर व्यक्ति दस हजार रुपए लिया गया है।और हमारे पास पैसा न होने पर हम पानी के लिए परेशान ग्रामीणों ने दुकान से कर्ज लेकर पैसे दिए हैंडपंप रिबोर हेतु मानरुप पुत्र जोधीसुद्दीराम पुत्र सर्व.हीराशाय सोमारु पुत्र सोमनाथ विशुनदयाल पुत्र जगेशर रामलाल पनिका बुद्धु पत्र जुकलू से हैंडपंप रिबोर हेतु प्रति व्यक्ति से 10.000 (दस हजार) रुपए लिए गए हैं जिसके लिए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पत्र लीखते हुए उक्त मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है।इस संबंध में जब प्रधान पुत्र प्रतिनिधि राम चंदर से बात किया गया तो उनका कहना था कि सिंचाई कूप पिछले प्रधान के द्वारा बनाया गया है और हम इस मामले में कोई पैसा नहीं लिए हैं और जो भी आरोप लगाया गया है वो असत्य है और हैंड पंप रिबोर के लिए किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है।और इस संबंध में जब प्रभारी ग्राम विकास अधिकारी (पंचायत) से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि पैसा लेना बिल्कुल अपराध है इस बात को लेकर ग्रामीणों के द्वारा अपने थाने में तहरीर देना चाहिए।और हमारे सिद्धांत में पैसा लेना अपराध है।जब इस मामले को लेकर खंड विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय से बात की गई तो उन्होंने असहमति जताते हुए बताया कि जब ग्राम प्रधान के द्वारा पैसा मांगा गया तो उन्होंने ब्लाक में बैठे उच्चाधिकारियों को अवगत क्यों नहीं कराया यदि वो अपनी समस्या से संतुष्ट नहीं होते तो ऊपर अधिकारियों से भी शिकायत भी कर सकते थे।उक्त मामलों को देखते हुए यह बात सामने आती है कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में यदि जनता पढ़ लिखकर इतना ही जागरूक होती तो पैसा दी ही नहीं होती। ग्रामीणों ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Translate »