घोरावल (सोनभद्र): तीस हजारी कोर्ट दिल्ली में अधिवक्ताओं के ऊपर हुए हमले को लेकर अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। सोमवार को स्थानीय तहसील अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दिल्ली में तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ताओं के ऊपर हुए हमले को लेकर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही उक्क्त घटना में घायल अधिवक्ताओं के इलाज की समुचित व्यवस्था की मांग सरकार से की गयी है। बार काउंसिल ऑफ इण्डिया के आह्वान पर स्थानीय अधिवक्ताओं ने घटना को लेकर दिल्ली पुलिस व सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संतोष कुमार मिश्र,राम किंकर पाठक,इनामुल हक अंसारी,राजेन्द्र कुमार पाठक,सच्चिदानंद चौबे, आदिनाथ मिश्र,राम अनुज धर द्विवेदी,गोविन्द नारायण झां, विजेन्द्र प्रताप सिंह,आशुतोष कुमार पाण्डेय,मदन गोपाल सिंह जय सिंह,राम चरित्र,संतोष तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal