नौ दिवसीय श्री राम कथा के बाद यज्ञोंपरांत दी गई पुर्णाहुति , रखी मंदिर की नींव

समर जायसवाल दुद्धी –
दुद्धी – आज दुद्धी के धनौरा गांव में निवासी दशरथ कुमार के आवास पर आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के पश्चात यज्ञ हवन कर पुर्णाहुति अर्पित किया गया । भारी संख्या में प्रभु श्री राम के भक्त यज्ञ हवन करने हेतु मौजूद रहे । महंत महेश्वर दास महाराज जी के संग शास्त्री सुमित मिश्रा के द्वारा धनौरा गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्री राम कथा के बाद आज धनौरा गांव में पूरे विधि विधान से व मंत्रोचारण के साथ विधिवत यज्ञ हवन कर पुर्णाहुति दी गई।जहाँ कई वर्षों से धनौरा निवासी दशरथ कुमार के घर के समीप बागीचे में कई वर्षों से चबूतरे पर स्थापित शिवलिंग थी वही शिव मंदिर के निर्माण हेतु आज श्री राम कथा के पुर्णाहुति के पश्चात मंदिर की नींव रखी गई । जहाँ धनौरा गांव के हुलास प्रसाद ,नंदकिशोर तिवारी ,विंध्यवासिनी प्रसाद , रामलोचन तिवारी ,अंगद प्रसाद , राधेश्याम मिश्रा ,उमेश

प्रसाद ,दिनेश कुमार गुप्ता ,पूर्व प्रधान संजय जायसवाल उर्फ बबलू , दशरथ कुमार ,धीरेंद्र कुमार ,संदीप जायसवाल उर्फ दीपू ,लवकेश कुमार , विकाश जायसवाल ,विशाल कुमार ,स्वतंत्रत कुमार ,गणमान्य लोगों ने फावड़े से भूमि की नींव खोद कर मंदिर निर्माण कार्य का उद्घाटन किया गया । वही प्रभु श्री की कथा सम्पन्न होने के पश्चात आज विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया जहाँ भारी संख्या में लोगों ने भंडारे के प्रसाद को बड़े ही चाव से ग्रहण किया।इस दौरान भारी संख्या में यज्ञ हवन , पूजन अर्चन , भंडारे में प्रसाद ग्रहण करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

Translate »