
शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कस्बे में राजपुर रोड पर मोहर्रम पर्व के चालीस दिन बाद चेहल्लुम की ताजिया बैठाई गई और रविवार दोपहर को जुलूस हसन-हुसैन की याद मे निकालकर बाजार का भ्रमण कमेटी के लोगों के द्वारा किया गया और दुर-दराज से मुस्लिम कमेटी के लोगों के द्वारा कला कौशल का प्रदर्शन किया गया और रात्रि में ताजियादार एवं उपस्थित लोगों के द्वारा कर्बला लेजाकर सुपुर्द खाक किया गया।इस मौके पर इस्लामिया कमेटी के सदर अख्तर खान, मोहम्मद जलील खान, पप्पू खान, राजु खान, मिंटू खान, रसूल खान, मन्ना खान, महबूब खान, रसीद खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे और इस बीच सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाले एस्एच्ओ भुनेश्वर पांडेय दल-बल के साथ मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal