अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी

वैनी सोनभद्र।( सुनील शुक्ला) विकास खण्ड नगवां ब्लाक के ग्राम पंचायत वैनी में आज शनिवार को अपर जिलाधिकारी सोनभद्र योगेन्द्र बहादुर सिंह ने जन चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्राम पंचायत में कराये गए कार्यों के बारे में ग्राम सचिव सुजीत पटेल से जानकारी लेते हुए उसके बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया। कृषि विभाग के अधिकारियों से किसान बीमा आदि समस्याओं के बारे में किसानों को जानकारी दिलाई कहा जीन लोगों का आधार कार्ड बैंक खाता नम्बर और खतौनी जमा नहीं है वह जमा कर दे ताकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत उनको दो दो हजार रुपये उनके खाते में मिल सके। उसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल राममूरत से ग्राम पंचायत में बंजर भूमि की जनकारी ली। किसानों की भूमि अविलम्ब वरासत करने के लिए लेखपाल को कहा। ग्राम प्रधान मुरारी सिंह पटेल से शौचालय बिजली पानी सड़क आदि ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी ली।ग्रामीणों ने प्रधान के कार्यो की सराहना की। आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी लेने पर प्रधान द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायत में जीरो है यहां पर किसी का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड नहीं बनने पर अधिकारीयो के सामने नाराजगी जाहिर की। ग्राम पंचायत के तीनो आंगनवाड़ियों से कुपोषित बच्चो के बारे में जानकारी ली। खाद्यान्न इंस्पेक्टर व कोटेदार से यूनिट व राशन कार्ड के बारे में जानकारी ली। और ग्रामीणों से वार्ता करते हुए बताएं कि जिन लोगों का यूनिट कम है और राशन कार्ड नहीं है ओ लोग अपना अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड कोटेदार के यहा जमा करा दे ताकि उन लोगों का भी यूनिट व् राशन कार्ड बन सके। इस मौके पर नायब तहसीलदार तनुजा निगम व ग्राम प्रधान मुरारी सिंह पटेल व रायपुर थाना प्रभारी कमलेश पाल आदि लोग रहे।

Translate »