शफीक आलम/दिनेस चौधरी@sncurjanchal

म्योरपुर विकास खण्ड के लीलासी गांव के सटे ठेमा नदी के तट पर शिव जी की एक मूर्ति रखी गई थी जिसकी रखरखाव सही ढंग से नहीं हो रहा था। श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में दिक्कत हो रही थी जिसे देखते हुए गांव के कुछ जागरूक लोगो ने शनिवार को गएक भव्य शिव मंदिर का निर्माण हेतु संकल्प लिया मन्दिर निर्माण का शुरुआत मंदिर के आसपास साफ सफाई करके किया गया जोकि छोटे से गांव लिलासी गांव के लिए यह एक बहुत बड़ी संकल्प है। इस मौके पर कमलेश रामनरेश जायसवाल अरविंद जायसवाल दिलीप सोनी रोहित हुकुमचंद चंदन भोलू अनुराग एवं तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal