समर जायसवाल दुद्धी *
दुद्धी। एक आदिवासी ग्रामीण के केसीसी खाता संख्या 50476254779 बैंक इलाहाबाद बैंक शाखा दुद्धी के खाते से एक बैंक के दलाल ने भ्रमित कर उसके खाते से 1लाख रुपये निकाल लिए वहीं खातेधारक को सिर्फ 1 हजार रुपये देकर 99 हजार रुपये खाते में जमा करने की बात कह गबन कर लिया है।पैसा मांगने पर पीड़ित को जान मारने की धमकी दी जा रही है।पीड़ित ने रोते बिलखते कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कथित दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य मामलों में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रामजी गोंड पुत्र सुखदेव निवासी मझौली ने आज अपने तहरीर में यह आरोप लगाया है कि शिवकुमार पुत्र जयश्री निवासी दुमहान ने 26 फरवरी 19 को हमारे केसीसी खाते से भ्रमित कर झांसा देते हुए खाते से 1 लाख रुपये निकाल लिया और हमे 1 हजार रुपये देते हुए कहा कि बाकी के 99 हजार खाते में जमा करने की बात कहा था।आज 8 माह बीतने के बाद भी पैसे खाते में जमा नही किया गया और पैसे मांगने पर पीड़ित को जान मारने की धमकी दी जाती है।पुलिस मामले में 419,420 , 504,506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal