
रेणुकूट(सोनभद्र)यात्रियों की सुविधा हेतु बाबा बैजनाथ ट्रैवल्स ने रेणुकूट से पटना एवं पटना से रेणुकूट के लिए टू बाय टू की एसी स्लीपर बस का शुभारंभ रेणुकूट रेलवे स्टेशन के समीप बस स्टैंड से किया। बाबा बैजनाथ ट्रैवल्स के मैनेजर शंभू कुमार सिंह ने बताया कि यह सेवा प्रतिदिन एसी स्लीपर बस रेणुकूट से पटना के लिए 4:00 बजे दोपहर से रवाना होगी जो पटना 2:30 बजे रात के लगभग पहुंचेगी तथा पटना से रात्रि 10:30 बजे चलकर सुबह 6:00 बजे रेणुकूट पहुंचेगी। इस सेवा से रेणुकूट के यात्रियों को खासकर जो पटना जाने के लिए घंटों ट्रेन का इंतजार करते थे उनके लिए एक विशेष सुविधा बाबा बैजनाथ ट्रैवल्स द्वारा एसी स्लीपर बस की सेवा प्रदान की गई है। इस बस सेवा में यात्रियों के लिए फ्री वाई-फाई सुविधा के साथ जलपान की भी व्यवस्था की गई है। redbus.in पर यात्री इस बस में अपनी सीट की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal