गैस एजेंसी पर लाइन में खड़े उपभोक्ताओं ने कालाबाजारी का लगाया आरोप

सोनभद्र।रावर्टसगंज सोनभद्र में इंडेन गैस एजेंसी गोदाम पर गैस सिलेंडर के लिए लगी लाइन और आम लोगों की परेशानी यह वयां कर रही हैं की गैस एजेंसी के मालिक व उसके कर्मचारियों को न प्रशासन का न तो सरकार का भय हैं। और चुनाव के समय सभी राजनेता जनसमस्याओं को दूर करने की बात करते हैं।

मगर वर्षों से चले आ रहे हैं गैस एजेंसी के मालिक द्वारा चलाया जा रहा सिलेंडर काला बाजारी का कार्य सम्बंधित जिले के अधिकारियों के साथ मिलकर फल-फूल रहा है।

आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि और कोई भी अधिकारी इस समस्या के ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसके फलस्वरूप गैस एजेंसी के कर्मचारियों के द्वारा सिलेंडर का दाम उचित मूल्य से अधिक लेकर लोगों की मजबूरी का फायदा उठाया जाता हैं ।आज रावर्टसगंज के इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम पर गैस के लिए परेशान लोगों में योगेंद्र,सूरज, रमेश, गुलाम, अजित, धीरेन्द्र,अरसद, आदि सुबह से सिलेंडर के लिए परेशान रहे।

Translate »