सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी गांव में आज एक मिट्टी के घर की दीवार गिरने से एक युवक और एक महिला दब कर घायल हो गए , जिन्हें परिजनों द्वारा जिला अस्पताल पहुचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मारकुंडी गांव में शारदा सिंह ने अपने मिट्टी के घर पर से टिन शेड उतरवाने के लिए आज मजदूर लगाये थे ।

मजदूरों द्वारा टिन शेड उतारा जा रहा था कि तभी बरसात से भीगी मिट्टी की दीवार दबाव पड़ने से ढह गई। मिट्टी की दीवार ढहने से काम कर रहा मजदूर सतीश कुमार पुत्र स्व. शंकर 30 वर्ष निवासी मारकुंडी
और काम रहा रही महिला लालमणि पत्नी शारदा सिंह 70 वर्ष दब गए।

जिन्हें पास के लोगो ने तुरंत मिट्टी हटा कर बाहर निकाला और जिला अस्पताल लेकर पहुचे। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने घायलो का प्राथमिक उपचार शुरू किया। इस घटना में मजदूर सतीश पुत्र स्व. शंकर के एक पैर में घुटने के नीचे फैक्चर है जिसके लिए चिकित्सक ने एक्सरे कराने की बात कही है। वही घायल मजदूर ने बताया कि वह गांव में ही काम करने गया था जहां मिट्टी के घर पर से टिन शेड हटा रहा था कि तभी दीवार गिर गयी और उसे चोट लगी है।
 SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
				 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					