समर जायसवाल दुद्धी –
महुली /विंढमगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के महुली कस्बा स्थित आर०बी०एस०खेल मैदान में कचरे का ढेर लगा हुआ है।
इस खेल मैदान में रामलीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन किया जाता है और विजय दशमी के दिन समिति के द्वारा खेल मैदान पर मेले का आयोजन कराया जाता है।
लेकिन मेले के 4 दिन बीत जाने के बाद भी खेल मैदान की साफ सफाई समिति के द्वारा नही कराया गया है खेल मैदान पर प्लास्टिक की थैली,अंडे का छिलका,दोना-प्लेट ग्राउंड में चारो तरफ फैला हुआ है। जब कि सफाई के लिए मेले में आये सभी दुकानदारो से धनराशि लिया गया है लेकिन अभी तक सफाई नही हो सकी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal