माता की तहरीर पर पुलिस ने घर मे बन्द करने वालो सहित 5 के विरुद्ध मामला किया दर्ज
पंकज सिंह/विकास@sncujanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किए जाने की घटना की तहरीर 10 अक्टूबर को दिया था थाना अध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में सुरेंद्र पुत्र बुद्धि नारायण,बबीता पत्नी सुरेंद्र,ललिता पत्नी मनीष सभी निवासी सुपाचुआ व मनीष पुत्र लक्ष्मण निवासी बरवा टोला थाना म्योरपुर अनूज उर्फ रंजन पुत्र भोला निवासी खजूरी थाना दुद्धी के विरुद्ध 342,363,366,376डी,506 आई.पि.सी व 5 जी पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है शीध्र ही उक्त लोगो को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा पीड़िता को मेडिकल के ले लिए भेजा जा चुका है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal