असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयदशमी के त्योहार पर उमड़ा जनसैलाब

पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncujanchal

म्योरपुर में विजयदशमी के अवसर पर खेल मैदान में 35 फिट ऊंचे रावण के पुतले को देखने के लिये ग्रामीण क्षेत्रो किरीब 10से15हजार की संख्या में ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा रामलीला के अंतिम दिन राम रावण का युद्ध काफी रोमांचित करने वाला रहा भगवान राम को विभीषण द्वारा नाभि में अमृत होने का रहस्य बताए जाने के बाद प्रभु श्री राम द्वारा किये गए प्रहार के बाद दशानन धरासाई हो गया जिससे लंका की सेना में हाहाकार मच गया तथा श्री राम की सेना में हर्ष एवं उल्लास का माहौल छा गया।
राम रावण युद्ध देखने म्योरपुर,हरहोरी करकोरी रासपहरी,बलियरी

लौबन्ध,परनी,आश्रम,किरविल,देवरी आदि दर्जनों गांव के लोगों ने उपस्थित होकर राम लीला के कला कारो का मनोबल बढ़ाया और मेले का लुफ्त उठाया।मजबूत व बुराई पर अच्छाई की जीत विजयदशमी के त्योहार पर लोगों ने सत्य के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।पुतले के दहन के बाद आतिशबाजी के साथ किया मेला समाप्त हो गया जिसे लोग अपने अपने घरों को वापस लौट गए

इस दौरान शान्ति एवं सुरक्षा ब्यवस्था के लिए थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह,एसआइ काशी सिंह कुशवाहा,मय हमराही चक्रमण करते रहे।मौके पर सोना बच्चा अग्रहरि गौरी शंकर, सिंह,पन्नलाल जायसवाल,ग्राम प्रधान लालता जायसवाल,गणेश जायसवाल,अमित रावत,ब्यापार मंडल के अध्यक्ष अशर्फी सिंह, दीपक सिंह राम लीला कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता, आशीष कुमार विट्टू,रामलीला कमेटी के।मीडिया प्रभारी पंकज,सिंह,अंकित जायसवाल,जितेंद्र अग्रहरि,बच्चा प्राजापति, मु0 कुदुश ,ब्रह्देव, राम लखन, बिहारी लाल जायसवाल,,के ड़ी जायसवाल,बलिराम ,थानाप्रभारी शिव कुमार मिश्र, आदि उपस्थित रहे।

Translate »