
शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर की महिलाओं की संस्था वनिता समाज क्षेत्र की प्रमुख समाज सेवी संस्था के रूप में जाना जाता है । वनिता समाज शक्तिनगर के नयी अध्यक्षा रूप में श्रीमती सुचित्रा नंदी ने पदभार संभाला ।जिस पर समाज की सदस्यों तथा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त महिलाओं ने तालियां बजाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की । वनिता समाज की वर्तमान अध्यक्षा के सम्मान में वनिता भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं परिचय सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वनिता समाज की समस्त पदाधिकारी कार्यकारिणी समिति की वरिष्ठ सदस्याओं के साथ भारी संख्या में सामान्य सदस्याओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला में बालन भवन के नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा डांडिया नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति सदस्याओं द्वारा प्रस्तुत किया जो काबिले तारीफ रहा । इस अवसर पर बाल भवन सचिव, ज्योत्सना त्रिपाठी तथा अन्य इंचार्ज नीलम सिंह, वंदना यादव , ममता पांडेय आदि ने पुष्प् गुच्छ देकर उनका स्वागत किया । अगले चरण में वनिता समजा की नयी अध्यक्षा ने समाज की सदस्याओं का परिचय प्राप्त किया तथा वनिता समाज की गतिविधियों से रूबरू होते हुए वनिता समाज द्वारा क्षेत्र में संचालित किये जाने वाले प्रकल्पों को मूर्त रूप दिये जाने पर व्यापक विचार-विमर्ष किया ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal