बिना रेलिंग चवली नदी की पुलिया पर रेलिंग नही होने से पुलिया से नीचे गिरी कार

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

मामला आगर मालवा जिले के सुसनेर की तहसील सोयत का है। जंहा पर कुछ दूरी पर डोंगरगांव के पास चवली नदी की पुलिया पर रेलिंग नही होने से सोमवार 7 अक्टूम्बर को एक कार पुलिया से नीचे जा गिरी। कार में सवार संतोष पूरी को इलाज के लिए झालावाड़ रेफर किया गया। फिर वापस झालावाड़ से संतोष को इलाज के बाद वापस घटना स्थल पर अपनी पत्नी रिंकु की तलाश करने के लिए लाया गया। घटना के समय घटनास्थल से निकल रहे कुछ राहगीरों के द्वारा संतोष को बचा लिया था। इनकी पत्नी रिंकू पूरी की तलाश समाचार लिखे जाने तक जारी है।
हम आपको बता दे कि इस घटना की जानकारी लगते ही जिले से राहत एंव बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया था।राजस्थान और सोयत के मछुआरों के साथ ही सोयत के एसआरडीएफ के सदस्यों द्वारा संतोष की पत्नी रिंकू का खोजबीन तलाशी अभियान जारी है। प्राथमिक रूप से पत्नी के 7 माह की गर्भवती होने के बात भी सामने आई है। यह परिवार सहित पुष्कर से दर्शन कर कल शाम पांच बजे वापस अपने घर इंदौर की ओर जा रहे थे। इस बीच डोंगरगांव से करीब 4 किलोमीटर दुर राजस्थान की ओर इंदौर- कोटा मार्ग पर स्थित रेलिंग विहीन चवली नदी की पुलिया पर से आज सोमवार सुबह 6 बजे के लगभग नीचे नदी में कार गिर गई थी।

Translate »