
रामजीयावन गुप्ता/ बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी रिहन्द परियोजना में कार्यरत इंटक यूनियन के एनबीसी चुनाव को देखते हुए आगामी 12 अक्टूबर को होने वाले यूनियन के चुनाव में कुछ शर्तों के साथ विस्थापित कर्मचारियों ने पूर्ण समर्थन दे दिया है। जिससे एनबीसी में प्रतिनिधित्व के लिए पहुचनेे में अब इंटक का लगभग रास्ता साफ हो गया है। गौरतलब हो कि इस चुनाव के पूर्व भी यहाँ पर इंटक यूनियन का एनबीसी में कब्जा रहा है। विस्थापित कर्मचारियों द्वारा समझौते में बिभिन्न मांगो जैसे पुनर्वास में सड़क , नाली , स्टेडियम, तालाब, आदि का निर्माण तथा नाली सड़क आदि के मरम्मत के अलावा विस्थापित परिवार को बरियता के आधार पर नोकरी , विस्थापित कार्ड ,पानी , बिजली इत्यादि 13 सूत्रीय मांगों पर सहमति के आधार पर समझौता किया गया है। एनबीसी प्रतिनिधित्व के लिए इंटक यूनियन को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित पत्र सौप कर अपना पूर्ण समर्थन देते हुए दोनों पक्ष ने सहमति ब्यक्त की है । उक्त आशय की जानकारी देते हुए यूनियन के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने बताया कि विस्थापित कर्मचारियो के सहयोग से आगामी 12 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में इंटक का डंका बजना तय हो गया है। समझौते में मुख्य रूप से जवाहर यादव, रामसुभग जायसवाल, लालचंद, देवी शरण,रामजी, लालबहादुर, विनोद,शालिक राम, अजय कुमार, बाल मुकुंद, रामकुमार मिश्र,अशोक कुमार, एडी सिंह,आर एस सिंह, वीके श्रीवास्तव, वीएस उपाध्याय, सतीश चंद, रामानन्द, रमेश चंद, महेश जायसवाल, सुखसागर, सहित अनेक लोग शामिल हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal