पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@sncurjanchalम्योरपुर वन रेंज परिसर में बुधवार को वन कर्मियो ने वन्य जीव सुरक्षा सप्ताह के दूसरे दिन वन क्षेत्राधिकारी शाहजादा इस्मायुलुद्दीन के नेतृत्व रैली निकाल कर लोगो को वन्य जीवों के संरक्षण की अपील की और कहा कि प्रकृति के संतुलन और हमारी संस्कृति में जल जंगल का विशेष महत्व है।जंगल पेड़ पौधे वन्य जीव सभी की जरूरत है लेकिन समाज वन्य जीवों के प्रति गंभीर नही है न लोगो के अंदर जागरूकता है।लोग सोचते है कि यह तो ऊपर वाले कि देंन है घटे बढे या विलुप्त हो जाये जबकि हम सब मिल कर इनका संरक्षण कर सकते है।वन दरोगा विजेंद्र सिंह,शिव कुमार यादव ने कहा कि आज दुनियां के सबसे चर्चित और रास्ता दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिन है जो सभी का भला चाहते थे ,वे सत्ता परिवर्तन के बदले व्यक्ति के विचार में बदलाव लाना चाहते थे जिससे मनुष्य,जीव जंतु,सभी सरलता से रह सके मौके पर शकील खान एस तिवारी शेष मणि श्रीवास्तव छोटेलाल,ओम प्रकाश,विद्या पांडेय आदि शामिल रहे।