
गुरमा सोनभद्र ।(मोहन कुमार)सलखन न्याय पंचायत परिक्षेत्र के अन्तर्गत गांधी जयंती के शुभ अवसर पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जन्म दिन पर सभी विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस शुभ अवसर पर गायन बजायन कीर्तन सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत बच्चों व्दारा प्रभात निकाल कर जनसंदेश दिया गया।
इसी क्रम में विन्ध्य हाई स्कूल गुरमा के बच्चों व्दारा प्रभात फेरी निकाल कर हाथ में झाड़ू के साथ राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का सन्देश दिया गया।इसी तरह शिशु शिक्षा निकेतन मार्डन पब्लिक स्कुल मारकुंडी डी ए बी पब्लिक स्कुल अवई परिषदीय विद्यालयों सलखन केवटा रजधन बेलछ रुदौली मकरीबारी आदि जगहों पर गांधी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal