सोनभद्र।शासन की मंशा के अनुरूप जिले की तीनों तहसीलों में ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस‘‘ का आयोजन अक्टूबर महीने के पहले मंगलवार को सम्पन्न हुआ। मंगलवार के मुख्य ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस‘‘ में शासन के निर्देशानुसार तहसील दिवसों में सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा नेमप्लेट प्रदर्शन के साथ स्टाल लगायें गये, जिसमें मौके पर मामले को निस्तारित करने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तरीय व क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों की अधिकाधिक टीम बनाकर तहसील दिवस के बाद मौके पर जाकर ज्यादा से ज्यादा मामले निस्तारित करने का लक्ष्य था। जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम ने विभागीय अधिकारियों के लगे स्टालों का जायजा लेते हुए आवष्यक निर्देष दिया और फरियादियों के कतार के बीच जाकर दुःखहारियों के दुःख-दर्द को जाना। लसड़ा के लेखपाल शैलेन्द्र मिश्रा द्वारा मामलों को लटकाये रखने और गरीब व्यक्ति से पैसा मांगने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने तथा प्रकरण की जॉच करने के निर्देष उप जिलाधिकारी सदर को दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जमीन सम्बन्धी विवादों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के साथ ही निस्तारण रिपोर्ट से सम्बन्धितों को अवगत कराया जाय। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने मुख्य ‘‘ सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस‘‘ राबर्ट्सगंज में मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देषित किया है कि वे तहसील समाधान दिवसों व कार्यालय दिवसों में प्राप्त मुलाकाती जन षिकायतों का तत्काल गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिष्चित करें, जिससे जिले स्तर पर कम से कम जन षिकायतें प्रस्तुत हों। जिलाधिकारी ने सभी कार्यालयाध्यक्षों का दायित्वबोध कराते हुए कहा कि वे संजीदगी के साथ जन समस्याओं का निस्तारण करें। उन्होंने लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए तीन दिनों के अन्दर लम्बित प्रकरणों को निस्तारित करने के निर्देष सम्बन्धितों को दिया। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम ने मौके पर मौजूद जिला स्तरीय अधिकारियो को आवष्यक दिषा-निर्देष देते हुए कहा कि विकास विभाग से जुड़ी षिकायतें जैसे जन कल्याणकारी व विकास परक कार्यक्रमों पर विषेष ध्यान देते हुए समस्याओं के निदान के सम्बन्ध में समय से कार्यवाही करें। जिलाधिकारी राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान ने इस अवसर पर, कुल 218 शिकायतें सुनते हुए मौके पर ही 08 मामलें निस्तारित हुए। 06 टीमें बनाकर भेजी गयी और टीमों द्वारा भी 6 मामले निस्तारित किये गये। इस प्रकार कुल 14 मामले निस्तारित हुए और बाकी 204 मामले एक सप्ताह के अन्दर निस्तारित करने के निर्देष सम्बन्धितों को दियें।
अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में ‘‘तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस‘‘ दुद्धी में जनता के दुःख-दर्द को सुना गया। अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह , उप जिलाधिकारी दुद्धी सुशील कुमार यादव ने तहसील स्तरीय अधिकारियों का दायित्वबोध कराते हुए प्राप्त समस्याओं को मौके पर निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर 70 मामलों को सुनते हुए मौके पर 05 मामलों को निस्तारित किये। इसके बाद उन्होंने 06 टीमें बनाकर क्षेत्र में जाकर जमीनी हकीकत के मुताबिक निस्तारण के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमों को भेजा। भेजी गयी टीमों द्वारा 06 मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर किया गया, इस प्रकार ‘‘तहसील समाधान दिवस‘‘ के दिन दुद्धी तहसील प्रषासन द्वारा कुल 11 मामले निस्तारित किये गये। बाकी बचे 59 मामलों को औपचारिकताओं को पूरा करते हुए समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश दिये गये।
घोरावल सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस मेंं उप जिलाधिकारी घोरावल प्रकाश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। उप जिलाधिकारी घोरावल ने 110 फरियादियों के दुःख-दर्द को सुना और मौके पर 05 मामले निस्तारित किये। उन्होंने 06 टीमें बनाकर क्षेत्रों में निस्तारण के लिए भेजी गयी और भेजी गयी टीमों द्वारा 06 प्रकरण निस्तारित किये गये। इस प्रकार तहसील समाधान दिवस के दिन घोरावल मेंं कुल 11 प्रकरण निस्तारित किये गये, बाकी बचे 99 प्रकरणों को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के निर्देश सम्बन्धितों को दिये। तहसील दिवस घोरावल में उप जिलाधिकारी घोरावल के अलावा तहसीलदार घोरावल आदि मौजूद रहें।