
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) थाना क्षेत्र के पिंडारी ग्राम पंचायत में नवविवाहिता के फांसी लगाकर मौत के मामले में सोमवार को नया मोड़ उस समय आ गया जब मृतक विवाहिता के पिता ने बीजपुर थाने में जाकर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाकर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया l थाने पहुंचे मृतिका के पिता राम दुलारे निवासी पीपरहर थाना बभनी ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए काफी लंबे समय से उनकी पुत्री को प्रताड़ित कर रहे थे l दहेज ना दे पाने के कारण उसकी हत्या कर दी गई l पुलिस में मृतिका के सासु कमलापति, पति भैया चंद ,व भसुर लालचंद और दयानंद पर 498A, 304B IPC,3/4DP Act दहेज उत्पीड़न ,हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal