
(रामजियावन गुप्ता)
बीजपुर/ एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में 11 सितंबर से 02 अक्टूबर 2019 तक मनाए जा रहे स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा के तहत आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में शनिवार की सुबह परियोजना के सीएसआर विभाग के तत्वावधान में स्वागत द्वार स्थित बस स्टैंड की साफ-सफाई की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर बस स्टैंड को स्वच्छ परिसर बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजीत कुमार व सहायक प्रबंधक (सीएसआर) अरविंद शुक्ला ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, उप महाप्रबंधक (टीएसी) देबाशीस मंडल, रविन्द्र सिंह, रामू मिश्रा, यूनियन व एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, ग्राम प्रधान बीजपुर सुनीता सिंह व अन्य ग्रामजन के साथ-साथ रिहंद परियोजना के सफाई कर्मी भी मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal