गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में रिहंद परियोजना को मिला तीन गोल्ड एवं एक सिल्वर एवार्ड

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र) क्यू सी एफ आई के तत्वावधान में विभिन्न प्रतिष्ठानों हेतु आयोजित गुणवत्ता चक्र सम्मेलन में एनटीपीसी की रिहंद परियोजना को तीन गोल्ड एवं एक सिल्वर एवार्ड मिलने से रिहंद वासियों में हर्ष की लहर व्याप्त है । कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने इस उपलब्धि हेतु परियोजना के कर्मचारियों को विशेष धन्यवाद का पात्र बताया ।
मिली जानकारी के अनुसार यह गुणवत्ता चक्र सम्मेलन चालू वर्ष 2019 के माह सितंबर की 21 तारीख को कोयंबटूर में “फ्रिक्वेंट चोकिंग ऑफ इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसीपीटेटर डी-एशिंग लाइन” विषय पर आयोजित किया गया था । जिसमें परियोजना के सी एंड आई विभाग के छः सदस्यों की टीम निष्कर्ष ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया था । निर्णायक मंडल ने इस टीम को गोल्ड पुरस्कार देकर सम्मानित किया । दूसरी प्रतियोगिता गुवाहाटी में 7 व 8 सितंबर 2019 को “चिकित्सालय लैब में ऑटोक्लेव स्टराइजर मशीन में बार-बार खराबी होने की समस्या” विषय पर आयोजित की गई थी, जिसमें चिकिसा विभाग की जीवन ज्योति टीम के पाँच सदस्यों ने भाग लेकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया । चालू माह सितंबर की 21 व 22 तारीख को मुंबई में “ओवर फ़्लो ऑफ हॉट ऐश एंड वाटर फ़्रोम इको होपर” विषय पर आयोजित की गई थी । जिसमें रिहंद के ऑपरेशन विभाग की अग्नि टीम के सात सदस्यों के टीम ने भाग लेकर बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्ड मेडल के एवार्ड पर कब्जा जमाया । इसी कड़ी में भिलाई में भी इसी दिन दो दिवसीय गुणवत्ता चक्र सम्मेलन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ऑपरेशन विभाग के पाँच सदस्यों की सृजन टीम ने भाग लेकर सिल्वर एवार प्रपट किया ।

Translate »