सोनभद्र।गांधी जयन्ती 02 अक्टूबर, 2019 को समारोह पूर्वक मनाये जाने के सम्बन्ध में विचार विमर्श के उपरान्त जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर दी है। राजलिंगम ने जनपद के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, स्कूली बच्चों के साथ ही जनपद के नागरिकों से अपील किया है कि वे गॉधी जयन्ती के दिन ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के महाश्रमदान करके सोनभद्र नगर को पॉलिथीन मुक्त बनाने के साथ ही गॉधी जयन्ती जिले में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायें। जिलाधिकारी श्री राजलिंगम द्वारा गांधी जयन्ती के सम्बन्ध में सर्व सम्मति से तय की गयी कार्यक्रमों की रूपरेखा के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि प्रातः 08ः30 बजे से नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के चिन्हांकित 75 स्थानों पर जनसहभागिता के साथ श्रमदान करके ‘‘स्वच्छता ही सेवा‘‘ अभियान के तहत राबर्ट्सगंज शहर को पॉलिथीन मुक्त किया जायेगा। जिले के सभी नगर निकायों के मलिन बस्तियों की साफ-सफाई की जायेगी। प्रातः 07.00 बजे क्रास कन्ट्री का आयोजन विषिष्ट स्टेडियम तियरा में किया जायेगा। सभी सरकारी भवनों पर ध्वज फहरेगा। राजकीय कार्यालयों में प्रातः 08.00 बजे महात्मा गॉधी जी के चित्र का अनावरण व माल्यार्पण होगा और उनके जीवन मूल्यों पर रौशनी डाली जायेगी। इस मौके पर पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर भी प्रकाश डाला जायेगा। कलेक्ट्रेट परिसर मेंं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के धर्मपत्नियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रातः 07.30 बजे सभी सरकारी स्कूलों की साफ-सफाई, स्कूली बच्चों व अध्यापकों द्वारा की जायेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों व ग्रामीण सफाई कार्मिकों के द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाकर गांवों को पॉलिथीन मुक्त किया जायेगा और 09.30 बजे जिले के सभी स्कूलों में खेल-कूद कार्यक्रम आयोजित करते हुए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा। 09.30 बजे जिला अस्पताल में जिलाधिकारी द्वारा मरीजों में फल बांटे जायेंगें। राबर्ट्सगंज शहर के बाल उद्यान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट्ट पर माल्यार्पण करने के साथ ही जिले में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। गॉधी जयन्ती के तैयारियों सम्बन्धी बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी राज कुमार त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रामबाबू त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एस0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 पी0बी0 गौतम, डीपीआरओ आर0के0 भारती, समाजसेवी चन्द्रकान्त शर्मा, लेखाधिकारी श्री मदन गोपाल कसेरा, बीएसए डॉ0 गोरखनाथ पटेल, जिला खेल अधिकारी डी0पी0 सिंह, जिला युवा कल्याण अधिकारी शषिभूषण शर्मा, चन्द्र प्रकाश गिरी सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।