आरपी पीजी कॉलेज धरसड़ा मे भूगोल विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

घोरावल/सोनभद्र(वीरेंद्र नाथ मिश्रा) क्षेत्र के आरपी पीजी कॉलेज धरसड़ा मे भूगोल विभाग द्वारा चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन गुरुवार को हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि राजकीय इंटर कॉलेज घोरावल के प्रधानाचार्य आरएस द्विवेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि भूगोल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है।आज के पर्यावरण मे भूगोल की उपयोगिता महत्वपूर्ण है।उन्होंने ऐसे कार्यशाला को प्रासंगिक बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गणेश देव पांडेय ने किया। उन्होंने बताया कि कोई मनुष्य अयोग्य नही होता,अपितु उनकी योग्यता को निखारने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यशाला से छात्रों में कार्य करने की प्रेरणा प्राप्त होती है।आज के समय मे इस प्रकार की कार्यशाला की जरूरत है। विद्यालय परिवार से जुड़े हुए नवल किशोर दुबे ने कहा कि छात्र कुछ सीखने की प्रेरणा ले सके इसलिए ऐसे कार्यक्रम बीच-बीच में आयोजित होने चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य नागेश पांडेय ने आये हुये अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के संयोजक अमरेश ने तीन दिनो से चल रहे कार्यक्रम पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। बीए की छात्रा पूजा,सुधा,आरती,कमलेश कुमार,धर्मेंन्द्र,याकूब,इरफान,सत्यम आदि छात्रों ने अपनी प्रस्तुति दी। छात्रों ने उपकरणों के माध्यम से अपनी बातों को समझाया। इसमें सुरेश राम पांडेय,महेश पांडेय,ममता सिंह आर्य,प्रतिभा पांडेय,प्रमोद सिंह, संदीप तिवारी,दिलीप,पंकज,अमित मिश्रा सहित महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप सिंह ने किया।

Translate »