
सोनभद्र।फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत आफ लाइन शिकायतों का निस्तारण करके बैंक अपनी संस्तुति के साथ सुस्पष्ट आख्या जिला स्तरीय समिति को जल्द से जल्द मुहैया कराते हुए फसल ऋण मोचन योजना के तहत पात्र किसानों को लाभान्वित कराने में सकारात्मक सहयोग करें। उक्त निर्देश प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने फसल ऋण मोचन योजना के ऑफ लाइन शिकायतों के निस्तारण सम्बन्धी बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में सम्बन्धितों को दिये। प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की लोकप्रिय सरकार किसानों के प्रति संजीदा है और मुख्य सचिव महोदय की अध्यक्षता में गठित राज्य स्तरीय सतत् समिति की बैठक में दिये गये निर्देषों का अनुपालन करते हुए अनुपालन आख्या जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध करायी जाय। उन्होंने कहा कि जो बैंकर्स ऑफ लाइन शिकायत के निस्तारण में देर करेंगें, उनकी जिम्मेदारी भी तय की जायेगी। समीक्षाबैठक में प्रभारी जिलाधिकारी श्री द्विवेदी के अलावा जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने दिशा-निर्देशो को विस्तार से बैंकर्स को बताया और दायित्वबोध कराते हुए समयबद्ध अनुपालन की अपेक्षा की। बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय, बैंक के पदाधिकारीगण मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal