ओबरा/सोनभद्र(सतीश चौबे)
बाजार बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले बुद्ध विहार के सामने मकान व दुकान हटाए जाने के विरोध में रहवासियों का धरना 29वे दिन मंगलवार को एसडीएम सदर यमुनाधर चौहान के आश्वासन पर समाप्त हो गया।इस दौरान अनषनरत लोगो को एसडीएम ने जूस पिलाकर क्रमिक अनशन समाप्त कराया।
क्रमिक अनषन पर पहुचे एसडीएम ने कहा कि हमारी सहानुभूति रहवासियो के साथ है लेकिन शासन द्वारा दिये जा रहे निर्देष के आधार पर कार्य किया जा रहा है।कहा कि बस अड्डा की भूमि पर किये गये अतिक्रमण पूरी तरह से गलत है।भविष्य में यह पर रह रहे लोगो को हटाने की कार्यवाही की जायेगी।परिवहन विभाग की एक बस को बस अड्डा प्रागण में प्रवेष करा कर खडा करा दिया।बस के अन्दर पहुचते ही रहवासियो के चेहरे पर मायूसी छा गयी।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा, प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, एसआई मनोज सिंह, नप लिपिक चन्दमणि सिंह, ब्यापार मण्डल अध्यक्ष सुषील गोयल, सुशील कुषवाहा, आलोक भाटिया, श्याम गुप्ता, इकबाल अहमद, मिथिलेश अग्रहरि, मोनू अग्रहरि, शंकर लाल केशरी, अनिल केशरी आदि मौजूद रहे।