शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर विभाग द्वारा ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की टीमों ने वाराणसी मे आयोजित क्यूसीएफ़आई के क्षेत्रीय प्रतियोगीता मे लगातार तीसरे वर्ष भी मारी बाजी।एनटीपीसी सिंगरौली के सीएसआर अनुभाग द्वारा अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली के निर्देशन मे ग्रामीण क्वालिटी सर्किल की 06 टीमों ने क्यूसीएफ़आई द्वारा आयोजित वाराणसी मे होने वाली दिनांक 22.09.2019 को रिजनल क्वालिटी सर्किल प्रतियोगिता मे भाग लिया ।
जिसमे से 04 ग्रामीण क्वालिटी सर्किलों ने (माँ ज्वाला- चिल्काडांड, ग्राम्य दर्शन- चिल्काडांड, आशा किरण- चिल्काडांड एवं प्रगति- गहिलगढ़,) गोल्ड मेडल और 02 ग्रामीण क्वालिटी सर्किल (आकांक्षा एवं ग्राम विकास- तेलगवा) ने सिल्वर मेडल जीतकर एनटीपीसी सिंगरौली और अपने गाँव का नाम रोशन किया हैं ।
मुख्य महाप्रबंधक सिंगरौली देबाशीष चट्टोपाध्याय, अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन ए के जाडली, उप महाप्रबंधक (मा०सं०/सीएसआर) एम सी माझी और आदेश पांडे इत्यादि ने विजेता टीमों को और टीम के फैसिलिटेटर ए के चतुर्वेदी (स०प्र०/मा०सं०) को ढेर सारी बधाइयाँ दी ।
ग्रामीण क्वालिटी सर्किल एवं लीडर/सदस्यों के नाम का विवरण
1- माँ ज्वाला- रामकेश गुप्ता, मुन्नी लाल, लता कुमारी साव, आकाश, ममता
2- ग्राम्य दर्शन- कमाल प्रसाद गुप्त, राम सजीवन, हरी प्रसाद, जमुना कुमार एवं देवेश कुमार
3- आशा किरण- अनुपमा गुप्ता, रविकान्त, नीलम गुप्ता, शिवानी एवं अंजली
4- प्रगति- राम विशाल शाह, राम नारायन शाह, रमाश्रय शाह, जनक लाल शाह और शंभू लाल गुप्ता
5- ग्राम विकास- राम लखन पांडे, सुमन श्रीवास्तव, प्रिया राय, सरस्वती एवं सरोज श्रीवास्तव
6- आकांक्षा- गोपाल दास दुबे, मनोज तिवारी, संदीप कुमार, भइयालाल पांडे एवं विजय कुमार।