शर्मनाक: प्राइवेट हॉस्पिटल के गेट के सामने महिला ने बच्चे को दिया जन्म

सोमभद्र।डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है क्योंकि वह लोगो को जान बचाने का काम करता है।लेकिन धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टर की एक शर्मसार कर देने वाली करतूत सामने आई है,जी हाँ जनपद सोनभद्र के रॉबर्ट्सगंज न्यू कालोनी में स्थित एक निजी प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलेवरी के लिए एक पीड़ित पहुची तो डाक्टरो ने उसे अंदर प्रवेश ही नही दिया,जिसके बाद महिला की हालत गम्भीर हो गयी,और हॉस्पिटल के बाहर ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।अस्पताल कर्मियों के इस लापरवाही से मानवता भी शर्मसार हो गयी।इसके बाद 108 नम्बर ऐम्बुलेशन की मदद से महिला को जिला अस्पताल भेजा गया,जहाँ इलाज किया जा रहा है।राबर्टसगंज नगर में महिला थाना के पास स्थित अंक हॉस्पिटल में शनिवार शाम को संजना देवी पत्नी प्रवीण कुमार 26 वर्ष निवासी, नरोखर थाना – पन्नूगंज, प्रसूता प्रसव पीड़ा से तड़पती पहुची। लेकिन डाक्टरो ने महिला को अस्पताल के अंदर नही आने दिया।परिजन इलाज की गुहार लगाते रहे ,लेकिन बेदर्द डॉक्टर ने एक न सुनी। दर्द बढ़ता गया और आखिर में परिजनों ने हॉस्पिटल के गेट पर खुद ही चादर तान कर प्रसव करवाया। बाद में परिजनों ने एम्बुलेन्स की मदद से जिला अस्पताल भर्ती कराया जहाँ इलाज जारी है।वही परिजनों ने बताया कि नरोखर गांव से अपने मरीज संजना को लेकर अंक हॉस्पिटल आये और डिलेवरी के लिए डॉक्टर से बात किया,तो डॉक्टर ने हीमोग्लोबिन कम होने की बात कहकर अस्पताल में भर्ती से इनकार कर दिए,हालत गम्भीर होता देख अस्पताल के बाहर ही डिलेवरी कराना पड़ा।वह भी नार्मल।जब डॉक्टर एडमिट ही नही करेगे तो मरीज क्या करेगा।वही इस पूरे मामले पर जानाकरी के बाद मुख्यचिकित्साधिकारी डॉ0 एसपी सिंह ने बताया कि किसी प्राइवेट हिस्पिटल के सामने महिला ने बच्चे को जन्म दिया है,दो डाक्टरो की टीम जांच के लिए भेजा गया है।जिला अस्पताल से जानकारी हुई कि महिला पहले यही आई थी ब्लड की कमी के कारण वाराणसी रेफर किया गया था लेकिन वह अंक हॉस्पिटल पहुचा गयी,जहाँ के डाक्टरो ने भी रेफर कर दिया,जिसके बाद बाहर डिलेवरी हो गयी।

Translate »