
— ब्लाक प्रमुख की दो बार मृतक ने की थी दावेदारी
—सौतेले बेटे ने की सौतेली माँ की हत्या
नवीन चन्द
कोन/सोनभद्र-थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा में सौतेले पुत्र ने अपनी सौतेले माँ की चाकू से घोप कर हत्या कर दी बता दे कि हरिश्चंद्र इंटर कालेज के प्रबंधक शिवनरायण गुप्ता ने लगभग 6 वर्ष पूर्व अपने कॉलेज की छात्रा रागिनी से दूसरी शादी की थी तब से इस शादी को लेकर पहली पत्नी व परिजनों ने काफी विरोध किया था वही उस समय मामला धीरे धीरे सामान्य हो गया तब प्रबंधक ने ग्राम पंचायत

कचनरवा से क्षेत्र पंचायत सदस्य लड़ा कर पत्नी को जीत दिलाई व चोपन ब्लाक प्रमुख की दावेदारी भी किया लेकिन सफलता नही मिली वही जब भाजपा की सरकार बनी तो रागिनी ने अविश्वास प्रस्ताव भी ब्लाक प्रमुख के लिए लाया तब भी उन्हें सफलता नही मिली लेकिन पहली पत्नी ने छोटे लड़के को हमेशा यह नागवार गुजरा रहा था कि हमारी माँ के रहते पिता जी ने दूसरी शादी कर ली और यह वाराणसी में डी पी एस स्कूल में ग्यारवी की पढ़ाई करते हुए हमेशा अपनी सौतेली माँ को हटाने के लिए सोच रहा था और आज किसी के माध्यम से सूचना मिली कि सौतेली माँ अकेली है और आरोपी विष्णु पुत्र शिवनारायण उम्र लगभग 17 वर्ष अपने स्कूल से प्लानिग कर बस से कचनरवा आया और दरवाजे पर आवाज देकर अपनी सौतेली माँ को बुलाया जिस पर कोई दरवाजे पर आया सोच मृतक रागिनी पत्नी

शिवनारायण उम्र 28 वर्ष ने जैसे ही अपने चैनल गेट सरकाया पहले से घात लगाए आरोपी ने चाकू से पेट मे लगातार वार कर दिया जिस पर मृतक ने तत्काल दम तोड़ दिया वही आवाज सुनकर लोग दौड़े जैसे ही आरोपी भागना चाहा ग्रामीणों ने दौड़ा कर पकड़ लिया और कोन थाना प्रभारी शिव प्रताप वर्मा को सूचना दी जिस पर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुच कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal