36घंटे से बिजली आपूर्ति बंद, उपभोक्ता परेशान

करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी) सरकार के सभी वादे हर मोर्चे पर फेल सावित हो रहे है क्योंकि सरकारी अधिकारी महकमा चाहता ही नही की सरकार की योजनाओं को जनता तक आसानी से पहुचाया जाय यदि अधिकारी चाह ले तो सरकार की सभी योजना बड़ी आसानी से जनता के बीच मे पहुच जाय इसी का नमूना देखने के लिए पसही विद्युत उपकेंद्र से करमा फीडर से लगभग 2दर्जन गांव जुड़े हुए है जिसमे अंतिम छोर पर करमा बाजार,जल निगम ,करमा थाना को विद्युत मिलती है जो कि 36घण्टे से ऊपर हो गया आपूर्ति बंद हुए ।जनता पानी के लिए बेहाल है क्योंकि हर ग्रामसभा में सभी हैंडपंपों में समरसेबल लगा दिया गया ही जो कि बिजली रहने पर ही चलेगी 36घंटे से बिजली बंद होने से पानी के लिए जनता त्राहिमाम कर रही है ।इसी के अंतर्गत करमा जलनिगम से लगभग 5 दर्जन गांव को पानी मिलता है बिजली न आने पर सब बेकार पड़ा हुआ है ।जनता सरकार से बार बार निवेदन करती है कि इसका तत्काल समाधान हो जिससे जनता को आसानी पानी उपलब्ध हो सके।

Translate »