रिहंद परियोजना में विधि-विधान से पूजे गए आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा

रामजियावन गुप्ता

बीजपुर (सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में मंगलवार को आदिशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की जयंती समारोह विधि-विधान से उल्लासपूर्ण वातावरण में मनाई गई । परियोजना परिसर स्थित सीआरएफ़ बिल्डिंग में पूजा समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित कार्यकारी निदेशक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अन्य सहअतिथियों के साथ उपस्थित होकर बाबा विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना विधि-विधान से करके उनसे परियोजना एवं देश की सलामती के लिए दुआ माँगी । इस अवसर पर काफी संख्या में परियोजनाकर्मी एवं संविदाकर्मी उपस्थित होकर महाप्रसाद भी ग्रहण किए ।

इस अवसर पर परियोजना के मानव संसाधन विभाग, पर्यावरण एवं राख़, टीएसी, मुद्रण कक्ष, आई टी आदि विभागों के साथ-साथ सीआईएसएफ़ के फायर स्टेशन, यूपीएल, पावरग्रिड एवं संविदा कंपनियों में धूमधाम से बाबा विश्वकर्मा की पूजा करके प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर मुख्य रूप से महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण एवं परियोजना के अन्य विभागाध्यक्षगणों के साथ-साथ सीआईएसएफ़ के अधिकारी व जवान तथा काफी संख्या में संविदाकर्मी उपस्थित थे ।

कार्यक्रम की कड़ी में बुधवार की सायं विभिन्न स्थानों पर प्रतिस्थापित की गई भगवान विश्वकर्मा महाराज की मूर्तियों का विसर्जन गाजे-बाजे के बीच एवं पुलिस की चाक-चौबंध व्यवस्था के साथ किया गया ।

Translate »