देहरादून रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से नब्बे दिन के लिए बंद रहेगा।

उत्तराखंड

देहरादून।देहरादून रेलवे स्टेशन में लंबाई बढ़ाने समेत कई काम किए जाने को लेकर रेलवे स्टेशन 10 नवंबर से नब्बे दिन के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ट्रेनों का संचालन हरिद्वार जंक्शन से होगा। इस अवधि में रेलवे बोर्ड ने देहरादून स्टेशन की क्षमता बढ़ाने और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 10 नंवबर से ब्लॉक की अनुमति देने के साथ ही बजट भी जारी कर दिया है। इस काम के लिए देहरादून स्टेशन 10 नवंबर से तीन माह के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। लंबी दूरी वाली ट्रेनों को हरिद्वार स्टेशन पर रोकने और वहां से चलाने के लिए स्टेशन की पटरी बदलने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

देहरादून स्टेशन को नए सिरे से बनाने की योजना पर 10 नवंबर से काम शुरू हो जाएगा। नब्बे दिन में काम पूरा करने का लक्ष्य है। इस दौरान हरिद्वार को मुख्य स्टेशन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।

Translate »