सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी ने नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रहा है, जिसके अंतर्गत देश भर में पार्टी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर , मरीजो में फल वितरण करके , अति पिछडो व गरीबो की बस्तियों में साफ सफाई करके , रक्तदान करके मनाया जा रहा है। इस सप्ताह में 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर उनके जीवन और प्रधानमंत्री के कार्यकाल में सरकार द्वारा किये गए कार्यो से सम्बंधित प्रदर्शनी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर लगाई गई है।

आज सोनभद्र में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोनभद्र नगर के रामलीला मैदान में सेवा सप्ताह के तहत नरेंद्र मोदी के जीवन से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्व के अग्रणी नेता नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जिसे वह मनाना नही चाहते थे लेकिन पार्टी ने आज के दिन को विशेष दिन के रूप में उनके जीवन से सम्बन्धित और भारतीय जनता पार्टी की उनके नेतृत्व में बनी सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों से सम्बंधित प्रदर्शनी का आयोजन सभी जिला मुख्यालयों पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के जन्मदिन को पार्टी ने सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है जिसके तहत गरीबो , अति पिछडो की बस्तियों के जाकर सफाई अभियान चलाना , रक्तदान करना , मरीजो में फल वितरण करके मनाया जा रहा है।

वही इस दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए परिषदीय विद्यालयों में प्रेरणा एप लागू किया है। इस एप के माध्यम से सरकार शिक्षको की छुट्टी , जीपीएफ और पेंशन सम्बन्धित समस्यों को भी जोड़ने जा रही है। सरकार ने शिक्षको को एप से जुड़ने का दो महीने का समय दिया है जबतक की उन्हें टैबलेट उपलब्ध नही करा दिया जाता है। इस एप को वापस लेने व पुनर्विचार करने का कोई सवाल ही नही उठता है क्योंकि जिस देश की बेसिक शिक्षा मजबूत होगी वही देश विकसित बन सकता है। बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए यह जरूरी है क्योंकि बच्चा अपने मातापिता के बाद दूसरे अभिभावक यानी शिक्षक के पास आते है तो वह शिक्षक स्कूल नही जाएंगे , उन्हें पढ़ाएंगे नही तो सरकार अच्छे विद्यालय भवन , मिड डे मील , शौचालय , बिजली – पानी देकर क्या करेगी। इस एप से शिक्षको के साथ ही अधिकारियों को भी जोड़ा जा रहा है। इस एप पर अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण व विद्यालयों के भवन की स्थिति सहित अन्य समस्यों से अवगत कराएंगे।

प्रेरणा एप पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि सभी के अपने संगठन है शिक्षक विरोध कर रहे है वह अपनी कठिनाईयो को बताए उसमें सुधार किया जाएगा लेकिन शिक्षको को विद्यालय नियमित जाने , शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने और अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए जो एप लागू किया गया है वह वापस नही लिया जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा , राज्यसभा सांसद रामशकल , जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश सिंह पटेल , घोरावल विधायक डा. अनिल कुमार मौर्य , सदर विधायक भूपेश चौबे , ओबरा विधायक संजीव कुमार गोंड़ , एमएलसी केदार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी , अजीत चौबे, नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जायसवाल , चुर्क नगर पंचायत चेयरमैन गीता देवी , ओबरा चेयरमैन प्रानमती देवी , पिपरी नगर पंचायत अध्यक्ष दिग्विजय सिंह , शम्भू नारायण सिंह , श्रवण जी , कृष्ण मुरारी गुप्ता , अरविंद पाण्डेय , प्रदीप कुमार अग्रवाल , प्रकाश श्रीवास्तव , विनय श्रीवास्तव , संजय जायसवाल , अजय मिश्रा , बलराम सोनी , अनिल सिंह , राज नारायण तिवारी , संजीव तिवारी , राजेश अग्रहरि , रवि प्रकाश चौबे , अजीत रावत समेत भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal