
करमा /सोनभद्र(वरुण त्रिपाठी)करमा थानांतर्गत ग्राम बारी महेवा निवासी रेनू देवी पत्नी सीता राम यादव उम्र 28 वर्ष की कल सोमवार को बुखार आने से तबियत खराब हो गई जिसे दवा लेने के लिए पगिया नहर पर दिलीप मौर्य नामी डॉक्टर के पास सीता राम ले गये जहां पर डॉक्टर दिलीप मौर्य ने बगैर कोई जांच के ही बॉटल लगाकर पानी चढाना शुरू कर दिया पानी चढ़ाते ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी तो डॉक्टर दिलीप मौर्य ने सीता राम से कहा कि मेरा हास्पिटल एक केकराही मे है वहां ले चलो वहां सही से इलाज हो वहा लेजाकर जैसे ही टिटमेंट शुरू किया कि कुछ देर में ही रेनू देवी की मृत्यु हो जाती है उसके बाद भी डॉक्टर सीता राम से कहता कि अभी कुछ नहीं हुआ है मरीज बेहोश हो गई हैं इनको राबर्ट्सगंज राबर्ट्सगंज ले चलो वहां जांच के बाद सही इलाज हो पायेगा वहां ले जाने के बाद 5000 हजार रुपए का डिमांड करने लगा जब लोगों ने कहा कि महिला की मृत्यु हो चुकी है आपके लापरवाही से औऱ आप पैसे मांग रहे हैं जब लोगो को गुस्सा होते देखा तो डॉक्टर वहाँ से मृतको को छोड़ फरार हो गया लोग इसकी खबर सुबह थाना करमा को दे दिये हैं खबर लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नही हुई थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal