सोनभद्र।आज रविवार को सपा के निवर्तमान अध्यक्ष विजय यादव जी के निर्देश पर नगर पंचायत चुर्क तिराहे पर समाजवादी पार्टी नगर इकाई चुर्क के द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली की दरों में वृद्धि के विरोध में प्रर्दशन किया गया निवर्तमान जिला महासचिव सईद कुरैशी ने कहा कि वर्तमान उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार के द्वारा बिजली की दरों में जो अप्रत्याशित ढंग से बढ़ोत्तरी की गयी है इस बढ़ोतरी की मार प्रदेश के किसानों व्यापारियों और आम जनता को झेलना पड़ रहा है इसलिए समाजवादी पार्टी मांग करती है

कि बिजली की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए कुरैशी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार को किसानों मजदूरों व्यापारियों व आम जनता से कोई लेना देना नहीं है इसलिए तो डीजल पेट्रोल बिजली के साथ साथ अन्य हर चीजों की मंहगाई चरन सिमा पर हैं चुनाव के समय भाजपा के लोगो ने जनता के बीच बहुत बड़े बड़े विकास के वादे किए थे भाजपा का विकास सिर्फ कागजों पर और मुंहजबानी है जमीन पर कहीं कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है।

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा बहुत से विकास कार्य कराए गए थे उसी कार्य का भाजपा के लोगो द्वारा उद्घाटन करने का काम किया जा रहा है जिसका हम सपा के लोगो द्वारा घोर निन्दा करते हैं आज आम जनता के उपर नया मोटर एक्ट बना कर लाद दिया जा रहा है इस बिरोध प्रर्दशन के दौरान राजनाथ यादव, अजय सिंह, शेखर खत्री, अंशु श्रीवास्तव,ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार जनता बिरोधी है भाजपा के लोग जनता के बीच में जो बड़े बड़े वादे किए थे सब जुमला निकला प्रदेश की जनता आनेवाले चुनाव में इनको सबक सिखाने काम करेंगी इस मौके पर नगर के सहवान, दीपक पाण्डे,पेवारु यादव, रामदास,रामचीज यादव, संतोष यादव, अंशु श्रीवास्तव, राजनाथ यादव,अजय सिंह, शेखर खत्री, गया प्रसाद, राजकुमार केशरी गोपाल साह संदीप यादव श्याम सुन्दर चांद बाबू कौशल पाठक अजय उमेश संजय संदीप अश्वनी पटेल अश्वनी जयसवाल ,मनदीप मौर्या, अखिलेश चौधरी,शमसाद, महबूबआलम,बुद्धिनरायन,अकबर अली व अन्य लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal