10 सदस्यीय बचाव दल सभी आवश्यक सामग्री के साथ मौजूद
जिला आगर मालवा 15 सितम्बर
जिला आगर मालवा से गिरिराज बंजारिया ✍पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441
मध्यप्रदेश।हम बात कर रहे मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सोयत नगर में तेज बारिश के चलते शुक्रवार रात्रि को कंठाल नदी का जल स्तर बढ़ने से नगरीय क्षेत्र सोयत के घरों में जलभराव हो गया था। रहवासियों को अत्याधिक पानी भरने से मकानों की दूसरी-तिसरी मंजिल की छतों पर शरण लेना पड़ी थी।
उक्त वाक्या जिला प्रशासन के संज्ञान में आने पर कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शुक्रवार की रात्रि एवं शनिवार को दिनभर पुलिस, होमगार्ड, नगरीय प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम द्वारा निरन्तर रेस्क्यू चलाकर बचाव एवं राहत कार्य कर पानी में फंसे लोगों को निकाला गया तथा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जिला प्रशासन द्वारा प्रभावितों के लिये भोजन-पानी के पैकेट भी उपलब्ध करवाए गए। शनिवार एवं रविवार को बारिश धीमी गति से एवं रूक-रूक कर होने से नदी का जल स्तर कम होने तथा रहवासी क्षेत्रों से पानी निकलने से सोयत में स्थिति अब सामान्य है। वर्तमान में 10 सदस्यीय बचाव दल सभी आवश्यक सामग्री के साथ सोयत मौजूद है। साथ ही विधायक सुसनेर विक्रम सिंह राणा, एसडीएम सुसनेर मनीष जैन, तहसीलदार सुसनेर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा निरन्तर क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। जलभराव होने से लोगों की दुकानों एवं घरो में हुई नुकसानी का आंकलन हेतु चार सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम द्वारा नुकसानी का सर्वे कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही नगरीय निकाय के कर्मचारियों द्वारा शहर में हुई गंदगी एवं कीचड़ की साफ-सफाई कार्य भी किया जा रहा है