पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

दुद्धी, सोनभद्र। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धूमा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन आज धूमा ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पशु आश्रय केंद्र में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राम प्रसाद यादव ग्राम प्रधान व प्रमोद पांडे ने मौजूद पशु पालकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में सरकार के द्वारा पशु पालकों को कई तरह की सरकारी सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं सरकार पशु पालकों पर विशेष ध्यान देने के क्रम में आर्थिक व मानसिक तथा डॉक्टरों की टीम के साथ शिविर लगाकर पशुओं की समुचित देखभाल व व्यवस्था को बनाए रखने में मदद कर रही है।

पशु चिकित्सा शिविर में डॉ प्रदीप कुमार संजय कुमार सिंह तरुण कुमार ने मौजूद पशुपालकों के द्वारा लाए गए पशुओं को प्राथमिक उपचार व बीमारियों से संबंधित बचाव व सुझाव भी दिए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा शिविर में 35 पशुओं का बंध्याकरण 3 पशु को कृत्रिम गर्भाधान 8 पशुओं का गर्भ परीक्षण 850 पशुओं का टीकाकरण तथा 860 पशुओं का दवा पान कराया गया तथा इस बरसात के मौसम में पशुओं में फैलने वाली खुर पका मुंहपका की बीमारियों के बारे में भी बचाव हेतु बताया गया इस मौके पर पशु औषधी अवध नारायण पशुधन प्रसार अधिकारी मुकेश राय हिमांशु राय गौड़ अनिल कुमार पशु मित्र संजय यादव राजेश कुमार मौजूद थे।

Translate »