सोनभद्र। विकासखण्ड-म्योरपुर के ब्लाक संसाधन केंद्र/कार्यालय खण्ड शिक्षधिकारी पर सभी संगठनों ने प्रेरणा एप के विरोध में 2 बजे से 04 बजे तक एक बैनर तले धरना प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे शिक्षको का कहना है कि सरकार जबरजस्ती ये एप हम पर लागु कर रही है,अपने सारे कार्य हमसे करवाती है उन लोगो की मांग है की सरकार हमें राज्य कर्मचारी का दर्जा देते हुए वो सारी सुविधाएं दे जो राज्य कर्मियो को मिलती है
तथा हमारी उपस्थिति अन्य तरीको से ले।धरनें में प्रमुख रूप में यूटा के जिला महामंत्री अजय द्विवेदी,मंडल संयोजक राकेश सिंह,ब्लाक उपाध्यक्ष महिला शिवप्रिया,ब्लाक संगठन मंत्री अर्चना जायसवाल,पूर्व माध्यमिक संघ के ब्लाक अध्यक्ष प्रदीप सिंह,जिला उपाध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव,सुनील शर्मा,गलर् राम,सावित्री देवी,अर्चना राय,देवेश कुमार सहित सैकड़ो शिक्षक/शिक्षिकाओ ने प्रतिभाग किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal