औडी-शक्तिनगर मार्ग का निर्माण कार्य 15 दिवस के अन्दर प्रारम्भ कर दिया जायेगा

मिशन भागीरथ जिसकी लागत लगभग 2900 करोड है के तहत् वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित कर पाईप लाईन के माध्यम से शोधित पेयजल की आपुर्ति की जायेगीशुध्द पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित होने तक स्टेनलेस स्टील टैंकरो के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित किया जाये ।सोनभद्र।एनजीटी द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस राजेश कुमार की अध्यक्षता मे गठित ओवर साईट कमेटी की बैठक एनटीपीसी प्रांगण के मे हुई जिसमे औद्दोगिक संस्थानो व सरकारी विभागो के प्रतिनिधि समेत उर्जांचल के सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजुद रहे। एनजीटी की बैठक मे सामाजिक कार्यकर्ता पंकज मिश्रा द्वारा औडी-शक्तिनगर मार्ग को फोरलेन बनाये जाने का कार्य प्रारम्भ किये जाने, सिंगरौली-डिबुलगंज(एनएच-75) मार्ग को फोरलेन मार्ग मे परिवर्तित किये जाने हेतु एनएचआई को निर्देश जारी किये जाने व औडी-शक्तिनगर मार्ग पर सर्विस लेन तथा पटरियो का निर्माण किये जाने के साथ-साथ डिबुलगंज स्थित चिकित्सालय मे टाक्सिलाजिकल लैब की स्थापना तथा सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल मे तब्दील किये जाने तथा पाईप लाईन के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति से वंचित क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया वाटर मे ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित कर पाईप लाईन के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई जिसके क्रम मे कमेटी द्वारा सिंगरौली-डिबुलगंज मार्ग को फोरलेन मे बनाये जाने हेतु एनएचआई को पत्र व प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश जिलाधिकारी-सोनभद्र को दिया तथा सिंगरौली-डिबुलगंज मार्ग के निर्माण, डिबुलगंज हास्पिटल मे टाक्सिलाजिकल लैब की स्थापना व सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल मे तब्दील किये जाने हेतु भी जिलाधिकारी-सोनभद्र को निर्देशित किया कि जिलाधिकारी-सोनभद्र के स्तर पर इन बिन्दुओ के समाधान हेतु शासन से पत्राचार किया जाये। औडी-शक्तिनगर सडक के विषय मे बैठक मे मौजुद पीडब्ल्युडी के प्रतिनिधि ने बताया कि औडी-शक्तिनगर मार्ग का निर्माण कार्य 15 दिवस के अन्दर प्रारम्भ कर दिया जायेगा वही क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया मे शुध्द पेयजल आपुर्ति के श्री मिश्रा के प्रश्न पर मौजुद जल निगम प्रतिनिधि ने बताया कि स्थाई समाधान के तौर पर भारत सरकार के मिशन भागीरथ जिसकी लागत लगभग 2900 करोड है के तहत् वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित कर पाईप लाईन के माध्यम से शोधित पेयजल की आपुर्ति की जायेगी जिसमे क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया के 12 कलस्टर के 42 मजरे जिसमे उर्जांचल के ककरी, परासी, रेहटा, गरबन्धा, बांसी, बीना, घरसडी, कौहरौल, खडिया, चिल्काटांड, राजा परसवार समेत समस्त गांव आच्छादित है तथा कमेटी द्वारा वाटर ट्रिटमेन्ट प्लांट स्थापित होने व शुध्द पानी आपुर्ति सुनिश्चित होने तक अस्थाई समाधान के तौर पर श्री मिश्रा को जिलाधिकारी-सोनभद्र को क्रिटिकली पाल्युटेड एरिया के गांवो की आबादी व प्रति व्यक्ति जल की आवश्यकता सम्बन्धित प्रस्ताव सौपने का निर्देश दिया है व जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि शुध्द पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित होने तक स्टेनलेस स्टील टैंकरो के माध्यम से शुध्द पेयजल आपुर्ति सुनिश्चित किया जाये ।

Translate »